NEET Result 2024 पर क्या बोला सुप्रीम कोर्ट, कोर्ट ने दिया ये आदेश

NEET Result 2024: नीट रिजल्ट इन दिनों काफी चर्चा मे है, बहुत सारे कोचिंग संस्थानों ने और छात्रों ने हाई कोर्ट मे अर्जी लगाई है की इस रिजल्ट की जांच की जाए। इस पर काफी दिनों से चर्चा चल रही है। क्या नीट परीक्षा रद्द होगी?, क्या नीट परीक्षा दुबारा होगी? जो बच्चे पास हुए उनका क्या होगा? एसे ही ओर भी बहोत सारे सवाल लोगों के मन मे है। हम आपको बता दे की इस पर हाई कोर्ट ने नए आदेश देने का फैसला किया है।

Neet Result High Court Order

चीफ जस्टिस ने कहा कि ‘अगर एनटीए और केंद्र सरकार द्वारा कोई एक्सरसाइज किया जाना है, तो काउंसलिंग की स्थिति पर सरकार को एक नीतिगत निर्णय लेना होगा।’ इसके साथ ही हाई कोर्ट ने यह भी माना है की पेपर तो लीक हुवा, पेपर रद्द करने पर चर्चा की जा रही है। हाई कोर्ट नीट परीक्षा 2024 रद्द करने का आदेश जल्द ही निकाल सकता है। इसपे अभी फाइनल सूचना नहीं आई है लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है।

www.nta.ac.in Latest News

Name of AuthorityNational Test Agency (NTA)
Exam NameNEET Exam 2024
Exam Date05 May to 23 June 2024
Result Date30 June 2023
CategoryLatest Update
Official Websitewww.nta.ac.in

क्या दुबारा परीक्षा होगी?

NEET RESULT 2024 NEWS

नीट परीक्षा दुबारा होगी या नहीं इससे जुड़ी कोई भी सूचना अभी तक नहीं आई है। जैसे ही कोई सूचना आती है हम आपको इसी वेब पोस्ट के द्वारा सूचित करेंगे इस लिए रोजाना इसे देखे। दुबारा परीक्षा करने के लिए कोर्ट मे काफी चर्चा चल रही है। जल्द ही परीक्षा दोबारा होने की संभावना है। आप रेगुलर अपडेट के लिए examresultsguru.in पर देख सकते है।

Also, Check- NEET Cut-Off 2024

कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?

नीट 2024 की परीक्षा लगभग 24 लाख छात्रों ने दी थी। हाई कोर्ट का कहना है की 24 लाख छात्रों की परीक्षा को रद्द करना आसान काम नहीं है। इसे सही तरीके से करना पड़ेगा। यदि कोई समस्या आती है तो इसपे अभी ओर विचार किया जाएगा। ज्यादातर छात्रों ने पढ़ाई करके परीक्षा दी थी। उनके काफी सालों की मेहनत पर पनि नहीं फेरा जा सकता है।

For more relevant updates visit examresultsguru.in

Author

Leave a Comment