Skip to content
Home » ICC Champions Trophy 2025 Schedule, Venue, Teams, Format, Host Country

ICC Champions Trophy 2025 Schedule, Venue, Teams, Format, Host Country

    ICC Champions Trophy 2025 Schedule

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बारे में जाने : हेलो दोस्तों आप सभी को बता दू की इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के द्वारा होस्ट की जा रही है । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के जितने मैच होंगे वो पाकिस्तानी ग्राउंड पर करवाए जायेंगे । आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी 2024 से शुरू होगा और 9 मार्च तक किया जायेगा ।

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 8 वनडे टीम को लिया गया है । आप इस पेज में देख सकते है की मैच कोनसे ग्राउंड में होंगे, कोनसे ग्रुप में कौन कौन सी टीम है और India / भारत के मैच का टाइम क्या है, भारत पाकिस्तान का मैच किस डेट को होगा ।

    ICC Champions Trophy 2025

    ICC Champions Trophy 2025 का नोवा नौवां संस्करण 19 फरवरी 2024 से पाकिस्तान में होने जा रहा है । बताया जा रहा है की कई सालो बाद इस साल ICC Champions Trophy 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान करने जा रहा है । लेकिन कुछ असमंजस्य के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन में बदलाव किया जा सकता है । बताया जा रहा की सुरक्षा की दिक्क्त के करण भारत टीम पाकिस्तान नहीं जा सकती।

    आप सभी जानते है आईसीसी के द्वारा 2017 की ट्रॉफी होने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करवाने पर रोक लगा दी गयी थी और अब वापिस 2025 में करवाई जा रही है । आईसीसी मैच का कार्यक्रम , ग्राउंड , टीम आदि की घोषणा क्र दी है । पुरुषों की अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाली आठ टीमें टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

    ICC Champions Trophy 2025 Schedule

    ICC Champions Trophy 2025 Teams 

    2025 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आठ टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। ICC के द्वारा One Day मैच की ट्राफी करवा रही है । ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 टीमों को दो ग्रुप में बता गया है ग्रुप a और ग्रुप B -किस ग्रुप में कोनसी टीम है निचे देखे ।

    1. भारत
    2. पाकिस्तान (मेजबान)
    3. बांग्लादेश
    4. न्यूजीलैंड
    5. अफगानिस्तान
    6. दक्षिण अफ्रीका
    7. ऑस्ट्रेलिया
    8. इंग्लैंड

     ICC Champions Trophy 2025 divided Groups and teams for the tournament:

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दो ग्रुप है A और B । A ग्रुप में भारत , बांग्लादेश , न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया, इंगलैंड, अफ़गानिस्तान और अफ्रीका । यदि आपको टीम वाइज मैच देखने है तो आगे पढ़े

    Group AGroup B
     IndiaAustralia
    Bangladesh Afghanistan
     PakistanEngland
    New ZealandSouth Africa

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच करवाने के ग्राउंड नाम

    आप सभी जानते है की भारत को पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंद नहीं है इसलिए ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भारत छोड़ने के बारे में सोच रहा है । इस समय भारत और पाकिस्तान राजनीतिक अशांति के कारण बना हुवा है । पाकिस्तान को 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेज़बानी करनी है। सभी मैच कराची, लाहौर और इस्लामाबाद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएँगे।पीसीबी यह सुनिश्चित कर रहा है कि सुरक्षा और सुविधाओं सहित सभी व्यवस्थाएं उच्चतम मानक की हों ताकि सफल और यादगार क्रिकेट अनुभव प्रदान किया जा सके।

    Check Here ICC Champions Trophy 2025 Schedule and Venue

    Date Match Between Venue
    19 February 2025NZ vs  PAKKarachi
    20 February 2025BAN vs  INDLahore
    21 February 2025AFG Vs SAKarachi
    22 February 2025AUS vs ENGLahore
    23 February 2025NZ vs  INDRawalpindi
    24 February 2025 PAK vs BANLahore
    25 February 2025AFG vs ENGLahore
    26 February 2025AUS vs SARawalpindi
    27 February 2025BANG vs NZLahore
    28 February 2025AFG vs AUSRawalpindi
    1 March 2025PAK vs IND Lahore
    2 March 2025SA vs ENGRawalpindi
    5 March 2025I Semi-final Karachi
    6 March 2025II Semi-Final Rawalpindi
    9 March 2025FinalLahore

    ICC Champions Trophy 2025 India Team squad

    इंडियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने t20 Cricket से सन्यास ले लिया है लेकिन अभी भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की कमान मौजूदा टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। क्या 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली और जडेजा टीम में शामिल होंगे इसके बारे में जल्दी आपको बताया जायेगा ।

    Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *