Skip to content
Home » How To Check Ladli Behna Yojana Status, माझी लड़की बहिन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे, Registration link यहां दखे : ladkibahin.maharashtra.gov.in

How To Check Ladli Behna Yojana Status, माझी लड़की बहिन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे, Registration link यहां दखे : ladkibahin.maharashtra.gov.in

    How To Check Ladli Behna Yojana Status

    Ladki Bahin Yojana Last date to Apply क्या है ?, Ladki Bahin Yojana Hamipatra pdf कैसे डाउनलोड करे ?, Ladki Bahini Yojana online apply महाराष्ट्र official Website कोनसी है ?, लाडकी बहीण योजना फॉर्म Online Apply कैसे करे ?, ladli bahan yojana website क्या है ?, Mukhyamantri ladli behna yojana list कैसे डाउनलोड करे? , no new form accepted in ladki bahin yojana ,माझी लाडकी बहीण योजना लाभार्थी यादी , फॉर्म भरने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, आवेदन करने की लास्ट डेट..

    Ladki Bahin Yojana 2024

    @ladakibahin.maharashtra.gov.in | ladki bahin yojana यादी maharashtra pdf: हेलो प्रिय, आप सभी का इस वेबसाइट पर बहुत बहुत स्वागत है , आप सभी के लिए अच्छी खबर है है की महाराष्ट्र राज्य सरकार ने लड़कियों के लिए एक अच्छी योजना शुरू की है । महिलाओं को आर्थिक अच्छी बनी रहे इसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने २०२४ 25 के बजट जारी होने के बाद महाराष्ट्र लाडली बहना योजना शुरू की है । महारष्ट्र राज्य के साथ साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में शुरू की गयी है । माझी लड़की बहिन योजना से महाराष्ट्र राज्य की महिलाओ को अच्छी मदद मिल सकेगी । Ladki Bahin Yojana के जरिये महिलाओ को 1500 रूपये की सहायता की जाएगी । Mukhyamantri ladli behna yojana का लाभ लेने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर registration करवाना होगा । पात्रता मानदंड और अन्य जानकारी के लिए निचे पढ़े।

    How To Check Ladli Behna Yojana Status

    Mukhyamantri ladli behna yojana 2024

    महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाये जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है उनकी सहायता के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार लाडली बहना योजना की शुरुवात की है । इस योजना में 1500 रुपये उनके बैंक अकाउंट में डाले जायेंगे । बताया जा रहा है की इस योजना का लक्ष्य महाराष्ट्र राज्य में 1 करोड़ महिलाओं को लाभ देने का है । यदि हम देखे तो इस योजना से महाराष्ट्र राज्य की महिलाओ की स्थिति और सामाजिक स्थिति ऊपर उठेगी ।

    Name of the schemeMaharashtra Ladli Behna Scheme
    Introduced byMaharashtra state government
    ObjectiveProvide financial assistance
    BeneficiariesMaharashtra state citizens
    Official websiteUpdated Soon

    माझी लाडकी बहीण योजना 2024

    महाराष्ट्र राज्य सरकार ने घोषणा की है की 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के लिए माझी लाडकी बहीण योजना 2024 शुरू की गयी है जिसके तहत उनको 1500 रूपये की सहायता की जाएगी । यदि महिलाओ ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो इस योजना के तहत आवेदन पत्र जमा करवाए उसके बाद ही आपको ये राशि मिलेगी । तो अब आप जल्द से जल्द अपने आवेदन नंबर का उपयोग करके लाडली बहना योजना महाराष्ट्र स्थिति 2024 की जांच कर सकते हैं।

    Ladki Bahin Yojana Hamipatra pdf

    महाराष्ट्र राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिला नागरिकों की सहायता के लिए लाडली बहना योजना शुरू की है और iske लिए हमीपत्र एक आवेदन है जो आपको ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है । अधिक भीड़ होने के कारण इस आवेदन को जारी किया है । महिलाये आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाडली बहना योजना महाराष्ट्र ऑनलाइन के लिए हमीपत्र की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। और जो डिटेल jruri है vo सबमिट करे और jma करवा de । लाडली बहना योजना महाराष्ट्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है।

    लाडली बहना योजना महाराष्ट्र 2024 का लाभ kon ले सकते है?

    • महिला महाराष्ट्र राज्य की निवासी होनी चाहिए।
    • महिला की 21 से 65 वर्ष की आयु हो।
    • निराश्रित, विधवा महिलाओं और गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
    • आय सीमा: आवेदक महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • आवेदक महिला के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए
    • बैंक खाता और आधार लिंकेज: महिला का बैंक खाता आधार और मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए।

    लाडली बहना योजना महाराष्ट्र 2024 के लिए Document

    • आधार कार्ड
    • निवास प्रमाण पत्र
    • आयु प्रमाण पत्र
    • राशन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
    • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
    • आय प्रमाण पत्र
    • मोबाइल नंबर (आधार से जुड़ा हुआ)
    • पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
    • पासपोर्ट साइज फोटो
    • बैंक खाता पासबुक
    How To Check Ladli Behna Yojana Status
    • सबसे पहले आप मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।- ladkibahin.maharashtra.gov.in
    • उसके बाद आधार लिंकेज और डीबीटी स्थिति के विकल्प पर क्लिक करें।
    • अब अपना पंजीकरण नंबर / समग्र आईडी, कैप्चा और ओटीपी दर्ज करें।
    • लास्ट में चेक के लिए क्लिक करें, और अपना आधार लिंकेज और डीबीटी स्थिति देखें।

    Ladli Behna Yojana Payment List

    किस्तों की संख्याकिस्तें जारी होने की तिथिकिस्त की राशि
    1.१0 जून 20231,००० रुपये
    2.१0 जुलाई 20231,००० रुपये
    3.१0 अगस्त 20231,००० रुपये
    4.१0 सितंबर 20231,००० रुपये
    5.१0 अक्टूबर 20231250 रुपये
    6.१0 नवंबर 20231250 रुपये
    7.१0 दिसंबर 20231250 रुपये
    8.१0 जनवरी 20241250 रुपये
    9.१0 फ़रवरी 20241250 रुपये
    10.१0 मार्च 20241250 रुपये
    11.१0 अप्रैल 20241250 रुपये
    12.४ मई 20241250 रुपये
    1306 जून 20241250 रुपये
    1405 जुलाई 20241250 रुपये

    Author

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *