Indira Gandhi Free Smartphone Yojana: इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा 2022-23 में चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को Smart Phone मय इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाना था। इस योजना का नाम इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना रखा गया है। प्रथम चरण में लगभग 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को एक मुश्त DBT के माध्यम से योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को दिये गये स्मार्टफोन की सहायता से दूर दराज में पढ़ रही छात्राओं की सुरक्षा के साथ साथ सरकार द्वारा वंचित और कमजोर वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही राज्य सरकार द्वारा छात्राओं एवं विधवा एकल नारी के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाएं एवं रोजगार की जानकारी मिल सकेगी।
यह योजना छात्राओं, विधवा / एकल नारी को सशक्त करने की एक अनूठी पहल है। इस योजना के द्वारा प्रदेश की माताओं, बहन-बेटियों को डिजिटल साक्षर किया जायेगा जिससे वे सरकार की अन्य योजना का लाभ ले सके एवं अपने बैंकिंग के समस्त कार्य स्वयं कर सके। योजना अंतर्गत TRAI द्वारा राजस्थान राज्य में अधिकृत TSP (Telecom Service Providers Jio, Airtel, Vodafone and BSNL) के माध्यम से लाभार्थी को स्मार्ट फोन मय सिम, डाटा कन्नेक्टविटी जिला एवं ब्लॉक स्तर के शिविरों में उपलब्ध करवाई जाएगी।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Eligibility
प्रथम चरण लाभार्थियों की पात्रता
- सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राएं
- सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं ( महाविद्यालय / ITI / Polytechnic ) में अध्ययनरत छात्राओं
- विधवा/एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022 2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया
- इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस (वर्ष 2022 2023) पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया
- इसके साथ ही चिरंजीवी योजना से जुड़े लोग।
शिविर के पूर्व की गतिविधियाँ
1. जिला प्रशासन लाभार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए लगाये जाने वाले शिविरों की संख्या तथा स्थान का निर्णय करेगें। शिविरों के स्थान का चयन लाभार्थी की संख्या, वर्षा ऋतु, मोबाइल सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, कानून व्यवस्था आदि को ध्यान में रखकर किया जाये।
2. जिला प्रशासन लाभार्थियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए लगाये जाने वाले शिविरों की संख्या तथा स्थान का चयन करें। शिविर के स्थान का चयन करते समय निम्न बातों का विशेष ध्यान रखा जाये
a. इन्टरनेट कनेक्टिविटी की निर्वाध उपलब्धता
b. सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था
C. पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था
d. मानसून को देखते हुए पक्के भवन (बिना किसी जल रिसाव के )
e. शिविर में होने वाली गतिविधियों को देखते हुए पर्याप्त संख्या में कमरों की उपलब्धता
f. शिविर के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था
उक्त बिन्दुओं का ध्यान में रखते हुए ये शिविर जिला कलेक्टेट, पंचायत समिति, नगर पालिका, राजकीय विद्यालय, महाविद्यालय व अन्य राजकीय कार्यालयों पर आयोजित किये जा सकते हैं।
Documents For Indira Gandhi Free Smartphone Yojana
- विद्यालय, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, आईटीआई के छात्राओं के लिए दस्तावेज जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम है उनके साथ परिवार के चिरंजीवी परिवार के मुखिय का आधार कार्ड एवं स्वयं चिरंजीवी परिवार मुखिया का उपस्थित होना अनिवार्य है।
- 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं के विद्यालय का एवं महाविद्यालय आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं के आईडी कार्ड एवं एनरोलमेंट नंबर का कार्ड
- पेन कार्ड (यदि हो तो)
- लाभार्थी का आधार कार्ड e-KYC के लिए
- एकल / विधवा नारी के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- चिरंजीवी योजना मे लाभार्थी के दस्तावेज।
- रोजगार गारंटी योजना कार्ड।
Also Check- Rajasthan free mobile yojana Complete Process
How to Apply for Free Mobile Phone
रजिस्ट्रेशन जोन IGSY Application द्वारा DoIT&C अधिकारी जोन 2 में हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहकर लाभार्थी की पात्रता की पहचान कर जन आधार e-wallet KYC फॉर्म, TSP फॉर्म एवं फॉर्म-60 उपलब्ध करवायेंगे
सिम जोन-विभिन्न Telecom Service Provider के लिये है, जिसमें लाभार्थी द्वारा e-KYC के पश्चात अपनी पसंद की सिम एवं इंटरनेट डाटा प्लान दिया जायेगा
• e-KYC के लिये जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है, वे स्वयं का आधार कार्ड तथा जिन लाभार्थियों की उम्र 18 वर्ष से कम है, वे चिरंजीवी परिवार के मुखिया के साथ आएंगे एवं चिरंजीवी परिवार की मुखिया स्वयं का आधार कार्ड लाना सुनिश्चित करें
Also Check- PM Kisan Yojana Installment
Free Mobile Yojana Information Website/ App
- Raj Sampark App
- Jan Soochna App
- नुक्कड़ नाटक द्वारा राज्य सरकार की जन हितोपकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना
- प्रोत्साहन हेतु विजेताओं को टोकन पुरस्कार दिया जाना
- लाभार्थियों को डिजिटल साक्षरता हेतु “डिजिटल सखी बुकलेट का वितरण किया जाना
- यह कार्य राजीव गाँधी युवा मित्र, स्टार्ट जायेगा
- अप तथा DoIT&C प्रतिनिधि के माध्यम से किया
- उपरोक्त शिविर जोन प्लान indicative है उपलब्ध स्थान एवं व्यवस्था के अनुरूप जोन की interlinking स्थानीय स्तर पर की जा सकती है।
Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Important Links
Download Pdf | Click here |
Official Website | Click here |
Our home page | Visit Now |
Free Mobile List 1st Download | Available Soon |
Free Mobile 2nd List Download | Available Soon |